Blogger recruitment and result Latest recruitment and result Blogger Tricks

Wednesday 7 November 2012

तू जिंदा है तो ज़िन्दगी की जीत पर यकीन कर


तू जिंदा है तो ज़िन्दगी की जीत पर यकीन कर
तू जिंदा है तो ज़िन्दगी की जीत पर यकीन कर 
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर 

ये गम के और चार दिन, सितम के और चार दिन 
ये दिन भी जायेंगे गुज़र, गुज़र गए हज़ार दिन 
कभी तो होगी इस चमन पे भी बहार की नज़र 
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर 

बुरी है आग पेट की बुरे हैं दिल के दाग ये 
न दब सकेंगे एक दिन बनेंगे इन्कलाब ये 
मुसीबतों के सर कुचल चलेंगे एक साथ हम 
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर

जमीं के पेट में पले अगन पले हैं जलजले 
टिके न टिक सकेंगे भूख रोग के स्वराज ये
गिरेंगे ज़ुल्म के महल बनेंगे फिर नवीन घर 
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर 

हज़ार भेष धर के आई मौत तेरे द्वार पर 
मगर तुझे न छल सकी चली गयी वो हारकर 
नयी सुबह के संग सदा तुझे मिली नयी उमर
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर 

हमारे कारवां को मंजिलों का इंतजार है 
ये बिजलियों ये आँधियों की पीठ पर सवार हैं 
तू आ कदम मिला के चल चलेंगे एक साथ हम
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर

सुबह ओ शाम के रंगे हुए गगन को चूमकर 
तू सुन ज़मीन गा रही है कबसे झूम झूमकर 
तू आ मेरा श्रंगार कर तू आ मुझे हसीं कर 
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर |

No comments:

Post a Comment